Categories:HOME > Car > Economy Car

Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार

Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार

सड़क पर घूमते हुए ऐसे ही हमारी नज़र एक रेडीगो पर पड़ी जो एक टैक्सी कंपनी की थी। नाम न बताने की शर्त पर टैक्सी कार में ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह बताते हुए रेडीगो उबर के ड्राइवर ने बताया कि इस कार का दाम काफी कम है और 3 लाख के अंदर आ भी जाती है। वहीं मेन्टिनेंस भी कम है, साथ ही माइलेज भी 22 किमी प्रति लीटर के आसपास है। वहीं आॅल्टो 800 का दाम थोड़ा सा ज्यादा है जिससे यह कार टैक्सी कार के रूप में पसंद की जा रही है। नई डिजाइन और अर्बन क्राॅस का असर भी ग्राहकों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, हाल ही में आई नई कार में सफर करने का एक अलग ही मजा है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab