Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार
Page 3 of 5 24-10-2016
सड़क पर घूमते हुए ऐसे ही हमारी नज़र एक रेडीगो पर पड़ी जो एक टैक्सी कंपनी की थी। नाम न बताने की शर्त पर टैक्सी कार में ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह बताते हुए रेडीगो उबर के ड्राइवर ने बताया कि इस कार का दाम काफी कम है और 3 लाख के अंदर आ भी जाती है। वहीं मेन्टिनेंस भी कम है, साथ ही माइलेज भी 22 किमी प्रति लीटर के आसपास है। वहीं आॅल्टो 800 का दाम थोड़ा सा ज्यादा है जिससे यह कार टैक्सी कार के रूप में पसंद की जा रही है। नई डिजाइन और अर्बन क्राॅस का असर भी ग्राहकों पर साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा, हाल ही में आई नई कार में सफर करने का एक अलग ही मजा है।
Tags : Datsun RediGo, Family Car, Texi, Uber, Hatchback