Datsun RediGo: एक फैमली कार या फिर टैक्सी कार
Page 4 of 5 24-10-2016
आगे उसने बताया कि कार की साइज़ काफी छोटी है इसलिए छोटे और संकरे रास्तों से भी काफी आसानी से निकल जाती है। ड्राइविंग आसान है और सफर आरामदायक है। आपको जानकारी दे दें कि डैटसन रेडीगो में 800cc का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन लगा है जो 54bhp की पावर और 79Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबाॅक्स सेटअप के साथ इस मशीन को जोड़ा गया है। दाम 2.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है जबकि टाॅप माॅडल का दाम 3.94 लाख रूपए आॅनरोड है।
Tags : Datsun RediGo, Family Car, Texi, Uber, Hatchback