Categories:HOME > Car > Economy Car

Datsun RediGo : कितनी भारी पडेगी अपने प्रतियोगियों पर

Datsun RediGo : कितनी भारी पडेगी अपने प्रतियोगियों पर

इंजन कंपेरिज़न :- RediGo में 799cc का इंजन लगा है। सभी में 800cc के आसपास का पेट्रोल इंजन लगा है। इस सेगमेंट में Hyundai Eon के अलावा सभी में इतनी ही क्षमता के पेट्रोल इंजन लगे हैं। ईयॉन में 800cc के अलावा 1.0 लीटरी का इंजन भी उपलब्ध है। आपको यह भी याद दिला दें कि रेनो क्विड में भी जल्दी ही 1.0 लीटर इंजन आने वाला है। डैटसन भी अगले 6 महीनों में अपनी इस नई कार में अपडेट करने की बात दोहरा चुकी है। फिलहाल Redi-Go में लगा इंजन 55PS की पावर के साथ 72Nm का टाॅर्क जनरेट करता है जो Alto 800  को मात देता है। बाकी सब करीब-करीब बराबर हैं। रेडी-गो (Redi-Go) का माइलेज 25.17 किमी प्रति लीटर का है जो Eon और Alto 800 से कहीं बेहतर है। Renault Kwid का माइलेज भी इतना ही है। सेगमेंट में मौजूद सभी कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स लगा है।Renault Kwid में इसी साल आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स आना है, ऐसे में Redi-Go अगर आॅटोमैटिक के साथ आती है तो एक प्लस पाॅइंट साबित हो सकता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab