इलेक्ट्रिक कार हो या सुपरकार, हर जगह पर देसी तकनीक आगे
देश की पहली सुपरकार: डीसी अवंती (DC Awanti)
अब इस नाम को कौन नहीं जानता। यह भारत की पहली और इकलौती स्वदेसी सुपरकार है। यहां देश चाइना सहित कई देशों से आगे है क्योंकि चाइना तक में सुपरकार नहीं बन पाई है। दिलीप छाबंडिया की कंपनी कार डिजाइन करती है और यही सब करते-करते डीसी अवंती कार डिजाइन हो गई। इस कार में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ है। हालांकि इस कार में ज्यादा फीचर्स नहीं है लेकिन डिजाइन काफी लग्ज़री व लुभावनी है। इसके पहले स्टाॅक में केवल 500 कारें बनाई गई थीं जो प्रोडक्शन टाइम में ही बिक चुकी थीं और खरीदने वाले 400 से ज्यादा इंडियंस ही थे। पहली बार में ऐसा प्रयास काबिलेतारीफ नहीं तो और क्या है।