शुरू हुई फिएट अर्बन क्रॉस की बुकिंग, जानें फीचर्स
Page 2 of 3 17-09-2016
इस कार को इसी साल आॅटो एक्सपो में भी दिखाया जा चुका है। अर्बन क्राॅस में अधिकतर फीचर्स एवेंचुरा और पुंटो ईवो से लिए गए हैं, लेकिन काफी सारे एडवांस फीचर्स यहां देखने को मिलेंगे। कंपनी का नया 5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम इनमें से एक है, जो फुल्ली नेविगेशन के साथ है। स्टाइलिश 16 इंच अलाॅय व्हील इसके सभी स्टैण्डर्ड वेरिएंट में मिलने की उम्मीद है।