शुरू हुई फिएट अर्बन क्रॉस की बुकिंग, जानें फीचर्स
Page 3 of 3 17-09-2016
टेकनिकल स्पेक्स की बात करें तो इसमें अबार्थ ट्यूनिंग वाला 1.4 लीटर का पेट्रोल T-Jet टर्बोचार्जड इंजन लगा होगा। यह मशीन 142PS की पावर के साथ 210Nm का टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम होगी। 5 स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स यहां देखने को मिलेंगे। इस कार को 1.3 लीटर MultiJet डीज़ल माॅडल में भी उतारा जा सकता है। अगर ऐसा है तो यह इंजन 93PS की पावर और 209Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा।
यह भी पढेंः Toyota Fortuner नवम्बर में होगी लाॅन्च, बुकिंग जल्दी