फोर्ड फीगो एस्पायरः कैसी है यह कॉम्पैक्ट सेडान, जानें
इंटीरियर :-
ग्लोसी ब्लैक के साथ मेटेलिक ड्यूल टोन कलर में कार का केबिन काफी लुभावनी डिज़ाइन लिए हुए है। डैशबोर्ड की सेन्टर फेसिका सिग्नेचर स्टाइल में है जो काफी सारे फोर्ड मॉडल्स में देखी जा सकती है। माईफोर्ड डॉक के साथ एयर कंडिशनर और इंफोटेन्मेंट सिस्टम व कुछ वॉरनिंग लेम्प्स खासे प्रभावित करते हैं। हाई ग्लोसी ब्लैक कलर में 3-स्पोक स्टेरिंग व्हील और उसपर फोर्ड बेज फ्रेश लुक देता नज़र आता है जिसपर ऑडियो कंट्रोल सेट किए गए हैं। केबिन में स्पेस से कोई कोताही नहीं बरती गई है और पर्याप्त शोल्डर, लेग और हैड रूम मौजूद है। लेदर अपोस्ट्ररी केवल टॉप वेरिएंट में ही मिल पाएंगी, बाकी सभी भी अच्छी क्वालिटी की फेब्रिक अपोस्ट्ररी का इस्तेमाल हुआ है।
पेसेन्जर्स के आराम का ध्यान रखते हुए रियर सेन्टर आर्मरेस्ट और एडजेस्टेबल हैड रेस्ट एक नया प्रयोग है, जो अच्छा है। कार का इंटीरियर स्पेस काफी बड़ा रखा गया है, जिससे पांच पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। कार मे लेग स्पेस व शोल्डर व हैड रूम काफी बेहतर है, वहीं बड़ा बूट स्पेस भी मौजूद है रियर सीट को मोड़कर और भी बढ़ाया जा सकता है।