Categories:HOME > Car > Economy Car

फोर्ड फीगो एस्पायरः कैसी है यह कॉम्पैक्ट सेडान, जानें

फोर्ड फीगो एस्पायरः कैसी है यह कॉम्पैक्ट सेडान, जानें

वेरिएंट व फीचर्स :-
बेस वेरिएंट
इसके बेस वेरिएंट एम्बिएंट गाइड-मी-होम हैडलेम्प्स, मेनुअल एसी सिस्टम, पावर स्टेरिंग व्हील के साथ टिल्ट एडजेस्टमेंट सिस्टम, एडवांस इंस्ट्रूमेंट सिस्टम के साथ वॉर्निंग लेम्प्स, ड्राइवर साइड में वनटच अप-डाउन फ्रंट पावर विंडो, बैटरी सेवर, इलेक्ट्रिक बूट रिलीज़ और इंटीरियर गर्ब के साथ कोट हुक जैसे फंक्शन दिए गए हैं।

ट्रेंड वेरिएंट
इस वेरिएंट में बूट लेम्प, स्टेरिंग माउण्टेड ऑडियो-मोबाइल कंट्रोल, ओआरवीएम पर टर्न ब्लींकर्स, माईफोर्ड डॉक, इलेक्ट्रिक एडजेस्ट होने वाले आउट साइड मिरर और टेकोमीटर जैसे अतिरिक्त फीचर्स को शामिल किया गया है।

टायटेनियम और टायटेनियम प्लस
इन दोनों वेरिएंट में ऑटोमेटिक एसी यूनिट, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, पावर फोल्डेबल आउटसाइड मिरर जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। प्लस वेरिएंट में लेदर सीट एक एडवांटेड फीचर शामिल किया गया है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab