Categories:HOME > Car > Economy Car

फोर्ड फीगो एस्पायरः कैसी है यह कॉम्पैक्ट सेडान, जानें

फोर्ड फीगो एस्पायरः कैसी है यह कॉम्पैक्ट सेडान, जानें

इंजन एण्ड परफॉर्मेंस :-
भारतीय कार बाजार में फीगो एस्पायर को पेट्रोल व डीज़ल दोनों मॉडल सहित कुल 3 इंजन ऑप्षन में उतारा गया है। इसके एकमात्र डीज़ल मॉडल में ईको स्पोर्ट की तरह 4-सिलेन्डर, 16-वॉल्व, 1.5 लीटर TDCi इंजन लगा है जो SOHC वॉल्व कॉन्फिग्रेशन पर बेस्ड है। यह मशीन 98.63bhp का पावर 3750rpm पर और 2015Nm टॉर्क 1750-3000rpm पर जनरेट करती है। इसमें 5-स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स दिए गए हैं जो फ्रंट व्हील पर पावर डिलीवरी देते हैं। टॉप वेरिएंट में 1499cc, 4 सिलेण्डर Ti-VCT पेट्रोल इंजन DOHC वॉल्व कॉन्फिग्रेशन पर बेस्ड है जो 110.5bhp पावर 6300rpm पर और 136Nm टॉर्क 4250rpm पर जनरेट करता है। इसके साथ ही इसका 1.2-लीटर 4 सिलेण्डर Ti-VCT पेट्रोल इंजन ऑप्शन 86.7bhp पावर 6300rpm पर और 112Nm टॉर्क 4000rpm पर जनरेट करता है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मेनुअल और 1.5-लीटर मॉडल में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं।

माइलेज
इसका 1.2-लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन जहां 18.16 किमी प्रति घंटे का माइलेज देता है, वहीं 1.5-लीटर ऑटोमेटिक पेट्रोल इंजन 17 किमी प्रति घंटे का माइलेज देने में सक्षम है। दूसरी ओर, 1.5-लीटर TDCi डीज़ल इंजन 25.83 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab