Honda और General Motors भी बढ़ाएंगी कीमतें
Page 3 of 4 21-12-2016
बात करें होंडा कार्स इंडिया की तो फिलहाल जो भी डिस्कांउट या आॅफर्स कारों पर दिए जा रहे हैं, 31 दिसम्बर पर ही मान्य होंगे। जनवरी के पहले सप्ताह से नई कीमतें लागू हो जाएंगी। फिलहाल कंपनी देश में होंडा सिटी सेडान, ब्रियो हैचबैक और अमेज काॅम्पैक्ट सेडान के अलावा बीआर-वी क्राॅसओवर और हाल ही में लाॅन्च हुई अकाॅर्ड लग्ज़री सेडान की बिक्री कर रही है। नई कीमतें होंडा के सभी प्रोडक्ट लाइनप पर लागू होंगी।