बढाना है कार का माइलेज, अपनाए ये टिप्स
Page 4 of 6 30-07-2016
3. एयर फिल्टर
धूल भरे या कीचढ़ वाले रास्तों पर सफर करने से कार के एयर फिल्टर में मिट्टी व गंदगी भर जाती है। ऐसे में कार एयर फिल्टर पर दवाब बढ़ता है और माइलेज में भी कमी आती है। इसलिए एयर फिल्टर को समय-समय पर साफ कराते रहें। धूल भरे इलाकों में सफर करने के बाद एयर फिल्टर को साफ याद से कराएं। ऐसा करने से आप माइलेज में 5 प्रतिशत का सुधार कर सकते हैं।
Tags : Increase Mileage, Tips, Fuel, Mileage