बढाना है कार का माइलेज, अपनाए ये टिप्स
Page 5 of 6 30-07-2016
4. फ्यूल फिल्टर
कार का फ्यूल फिल्टर एक निश्चित समय के बाद बदलना पड़ता है। इस काम को याद से करें। ऐसा न करने पर कार के कार्बोरेटर में कचरा जाने का खतरा बना रहता है। ऐसे में इंजन पर दबाव पड़ना स्वभावित है। ऐसा होने पर कार में झटके लगना व बार-बार रूकने या पहली बार में स्टार्ट न होने की समस्या से हर रोज सामना होता है। फ्यूल फिल्टर आपकी कार के माइलेज पर भी निर्भर है।