अगर Santro आई तो बंद होगी Hyundai i10
Page 2 of 6 30-11-2016
जैसाकि आपको पिछले आर्टिकल में बताया गया था, नई हुंडई सेंट्रो को एक नई प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसका नाम भी बदलने का सोच रही है। उम्मीद है कि इस हैचबैक को कंपनी की नई फ्लूडिक 2.0 डिजाइन फिलास्पी पर ही तैयार किया जाने वाला है। अगर ऐसा होता है तो इसका लुक पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। हालांकि यह तो तय है कि काॅन्सेप्ट में दिखाए गए माॅडल से सेंट्रो पूरी तरह से अलग होगी, लेकिन फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है।