अगर Santro आई तो बंद होगी Hyundai i10
Page 3 of 6 30-11-2016
बात करें i10 की तो वैगनआर और आॅल्टो 800 से पिछड़ने के बाद i10 को इंडियन मार्केट में उतारा गया था। अपनी बेहतर परफाॅर्मेंस के सहारे इस कार ने लोगों के दिलों में जल्द ही घर बना लिया। लेकिन ज्यादा समय नहीं बीता था और इसकी एडवांस i20 और बाद में एलीट i20 आ गई। i20 जहां एक प्रिमियम कार है, वहीं एलीट i20 एडवांस फीचर्स से लैस कार है जिनके बीच में i10 थोड़ा पीछे रह गई।