अगर Santro आई तो बंद होगी Hyundai i10
Page 4 of 6 30-11-2016
दूसरी ओर, i10 वाले सेगमेंट से कुछ कदम ऊपर मारूति सुजु़की की प्रिमियम हैचबैक बलेनो भी है जो काफी सारे एडवांस फीचर्स के साथ है। इस कार ने एलीट i20 की सेल को भी प्रभावित किया है। ऐसे में i10 की जगह किसी नई कार या यूं कहें, पाॅपुलर नाम को भुनाने का हुंडई का यह प्रयास सफल साबित हो सकता है। यह ठीक वैसा ही है जैसे हुंडई क्रेटा के सामने मारूति ने अपनी पाॅपुलर विटारा का काॅम्पैक्ट एसयूवी अवतार विटारा ब्रेज़ा उतारा है। रिजल्ट सबसे सामने है।