Categories:HOME > Car > Economy Car

अगर Santro आई तो बंद होगी Hyundai i10

अगर Santro आई तो बंद होगी Hyundai i10

अब जिस तरह से सस्ती कारों में भी एडवांस टेकनोलाॅजी व फंक्शन इस्तेमाल हो रहे हैं, उसे देखते हुए i10 पिछड़ी नज़र आती है। एंट्री लेवल हैचबैक में ही रेनो क्विड टचस्क्रीन, डिजिटल मीटर और के-10 में आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स के साथ आ चुकी हैं। प्रिमियम हाॅट हैचबैक में एक छत्र राज करने वाली पोलो को अपने एडवांस फंक्शन के दम पर बलेनो ने कड़ी टक्कर दी है। वहीं थोड़े से ज्यादा दाम पर i20 भी i10 के सामने चुनौती खड़ी कर रही है। ऐसे में i10 की राह किसी भी तरह से आसान नहीं है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab