पुरानी कार में चाहते हैं नया फील, अपनाए ये टिप्स
Page 2 of 9 30-12-2016
कार को क्लिन करें कार को एकदम नया और बेहतर दिखाने के लिए सबसे पहले उसका साफ-सुधरा होना जरूरी है। इसके लिए सबसे आसान तरीका है कार वाॅशिंग। चाहें तो यह काम आप खुद कर सकते हैं या फिर सर्विस सेंटर जा सकते हैं। वाॅशिंग अच्छी तरह से करें ताकि व्हील, बाॅडी व अंडर बाॅडी और बोनट पूरी तरह से साफ हो जाएं। कहने का मतलब है कि मिट्टी या गंदगी कहीं रह न जाए। टायर अच्छी तरह से साफ करें क्योंकि सबसे ज्यादा मिट्टी यही पाई जाती है। डिटरजेंट का इस्तेमाल करें तो और भी बेहतर।