Categories:HOME > Car > Economy Car

मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

मई का दूसरा सप्ताह खत्म होने को है और हमें उम्मीद है कि आपका इनक्रीमेंट लैटर आपके हाथों में आ चुका होगा। हमारे काफी सारे पाठक ऐसे भी होंगे जो इनक्रीमेंट होते ही अपनी कार खरीदने की प्लानिंग में जुट गए होंगे। लेकिन जैसाकि आपको भी पता है कि कार खरीदना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। अपना बजट, मंथली इंस्टॉलमेंट, गाड़ी का मॉडल और फिर लोन के लिए बैंकों के चक्कर, हजारों समस्याएं ऐसी हैं कि कोई भी अपना माथा पकड़ सकता है। लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, हम आपकी मुश्किलें आसान किए देते हैं। हम आपको आपके बज़ट और आपकी पसंद के मुताबिक कारों की कुल कीमत, बैंक लोन और मंथली इंस्टॉलमेंट की वह सब जानकारी देंगे, जिसके बाद आपको अपनी सपनों की कार खरीदना काफी आसान हो जाएगा। तो क्यूं रखे आपकी कार को आपसे ज्यादा देर दूर, चलिए बढ़ते हैं आगे .........
आपको कारों की जानकारी देने से पहले हम आपको बता दें कि कार पर बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.75 प्रतिशत से लेकर 10.15 प्रतिशत तक (बैंक पोलिसी के अनुसार) है। इस आर्टिकल में इसे स्टैण्डर्ड 10 प्रतिशत मान लेते हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab