मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे
एंट्री-लेवल हैचबैक केटेगिरी
अगर आपकी सैलेरी कम है लेकिन फिर भी कार लेने का सपना अपने मन में पाले बैठे हैं तो इसे अंदर ही न रखें। एंट्री लेवल हैचबैक केटेगिरी आपके लिए सबसे अच्छी है। यह उन लोगों के लिए भी अच्छी है जो पहली बार कार खरीद रहे हैं या पहली बार कार चलाने जा रहे हैं। इस सेगमेंट में मारूति की ऑल्टो-800, हुंडई की ईयॉन और रेनो क्विड जैसी कारें मौजूद हैं।
वैसे तो टेबल देखकर ही आपको काफी कुछ समझ आ गया होगा, लेकिन अगर नहीं आया है तो हम समझा देते हैं। ऑल्टो-800 की कुल कीमत 2,65,535 रूपए (एक्स-शोरूम) है और बैंक का लोन 10 प्रतिशत की दर से है। ऐसे में आपको बैंक 90 प्रतिशत लोन के हिसाब से 2,38,535 रूपए का लोन देगी। 27,000 रूपए आपका डाउनपैमेंट होगा और आपका टोटल लोन 5 साल के लिए 3,04,080 रूपए का पडे़गा। आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 5,068 की होगी और आपकी सपनों की कार आपके लिए 3,31,080 रूपए की पडे़गी। (इसमें इंशोरेंस और अतिरिक्त शुल्क अलग से है, साथ ही कलर व वेरिएंट ऑप्शन का चार्ज भी अलग से लिया जाता है।) यहीं कैलकुलेशन हुंडई ईयॉन और रेनो क्विड पर भी लागु है।