Categories:HOME > Car > Economy Car

मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

मिड-साइज़ हैचबैक
अगर आप एंट्री-लेवल से ऊपर आना चाहते हैं, तो मिड-साइज़ आपके लिए ही है। इस केटेगिरी में मारूति की वैगनआर, स्विफ्ट, हुंडई की आई-10 और शेवरले की बीट शामिल है। बाकी की जानकारी नीचे हैं :-

इस सेगमेंट में टाटा टियागो सबसे कम कीमत वाली कार है। इसकी कीमत 4,07,852 रूपए (एक्स-शोरूम) है और बैंक का लोन 10 प्रतिशत की दर से है। ऐसे में आपको बैंक 90 प्रतिशत लोन के हिसाब से 3,66,857 रूपए का लोन देगी। 41,000 रूपए आपका डाउनपैमेंट होगा और आपका टोटल लोन 5 साल के लिए 4,67,770 रूपए का पडे़गा। आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 7,795 की होगी और आपकी सपनों की कार आपके लिए 5,08,770 रूपए की पडे़गी। (इसमें इंशोरेंस और अतिरिक्त शुल्क अलग से है, साथ ही कलर व वेरिएंट ऑप्शन का चार्ज भी अलग से लिया जाता है।) यहीं कैलकुलेशन अन्य कारों पर भी लागू है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab