मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे
प्रीमियम हैचबैक
अगर आपको स्टाइलिश लुक के साथ फीचर्स वाली कार चाहिए और चाहिए कि वह माइलेज भी अच्छा दे, तो प्रीमियम हैचबैक आपके लिए ही बनी है। इसके लिए आपकी सैलेरी करीबन 25 हजार रूपए के आसपास होनी चाहिए। इस सेगमेंट में मारूति बलेनो, हुंडई आई-20 और होंडा जै़ज के अलावा टाटा बोल्ट के नाम काफी पॉपुलर हैं।
मारूति बलेनो का उदाहरण लेते हैं। बलेनो की कीमत 5,23,897 रूपए (एक्स-शोरूम) है और बैंक का लोन 10 प्रतिशत की दर से है। ऐसे में आपको बैंक 90 प्रतिशत लोन के हिसाब से 4,71,897 रूपए का लोन देगी। इसके अलावा, 52,000 रूपए आपका डाउनपैमेंट होगा और आपका टोटल लोन 5 साल के लिए 6,01,560 रूपए का पडे़गा। आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 10,026 की होगी और आपकी सपनों की कार आपके लिए 6,53,560 रूपए की पडे़गी। (इसमें इंशोरेंस और अतिरिक्त शुल्क अलग से है, साथ ही कलर व वेरिएंट ऑप्शन का चार्ज भी अलग से लिया जाता है।) यहीं कैलकुलेशन अन्य कारों पर भी लागू होगी।