Categories:HOME > Car > Economy Car

मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे

कॉम्पैक्ट सेडान
आजकल सभी ग्राहक थोड़ी लम्बी कार लेना पसंद करते हैं। कॉम्पैक्ट सेडान केटेगिरी में सभी कारें तो हैचबैक ऐसी ही होती हैं, फीचर्स व कम्फर्ट भी वैसे ही होते हैं, लेकिन उसके अलग से बूट स्पेस दिया होता है। कीमत प्रीमियम हैचबैक से थोड़ी ज्यादा होती है। इस सेगमेंट में मारूति स्विफ्ट डिज़ायर, हुंडई एक्सेंट, फोर्ड एस्पायर और होंडा की अमेज़ के अलावा टाटा जे़स्ट काफी पॉपुलर हैं।

इस केटेगिरी में डिज़ायर का उदाहरण लेते हैं। डिज़ायर की कीमत 5,38,776 रूपए (एक्स-शोरूम) है और बैंक का लोन 10 प्रतिशत की दर से है। ऐसे में आपको बैंक 90 प्रतिशत लोन के हिसाब से 4,84,776 रूपए का लोन देगी। आपका डाउनपैमेंट 54,000 रूपए होगा और टोटल लोन 5 साल के लिए 6,18,000 रूपए का पडे़गा। आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 10,300 रूपए की होगी और आपकी सपनों की कार आपके लिए 6,72,000 रूपए की पडे़गी। (इसमें इंशोरेंस और अतिरिक्त शुल्क अलग से है, साथ ही कलर व वेरिएंट ऑप्शन का चार्ज भी अलग से लिया जाता है।) यहीं कैलकुलेशन अन्य कारों पर भी लागू होगी।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab