मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे
कॉम्पैक्ट एसयूवी
भारी भरकम कार के साथ प्रीमियम अहसास भी चाहिए तो कॉम्पैक्ट एसयूवी आपके लिए बेस्ट कार है। वैसे तो इनकी शुरूआती कीमत कॉम्पैक्ट एसयूवी से थोड़ी ही ज्यादा होती है लेकिन खत्म सेडान के बराबर कीमत तक होती हैं। यह कारें दिखने में तो रफ-टफ होती हैं, साथ ही माइलेज भी ठीक-ठाक होता है। मारूति की नई विटारा ब्रेज़ा, महिन्द्रा टीयूवी-300, नूवोस्पोर्ट और फोर्ड ईकोस्पोर्ट के अलावा रेनो डस्टर व हुंडई क्रेटा के नाम इस लिस्ट में आते हैं।
मारूति की विटारा ब्रेज़ा से शुरूआत करें तो इसकी कीमत 7,14,275 रूपए (एक्स-शोरूम) है और बैंक का लोन 10 प्रतिशत की दर से है। ऐसे में आपको बैंक 90 प्रतिशत लोन के हिसाब से 6,43,275 रूपए का लोन देगी। आपका डाउनपैमेंट 71,000 रूपए होगा और टोटल लोन 5 साल के लिए 8,20,080 रूपए का पडे़गा। आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 13,668 रूपए की होगी और आपकी सपनों की कार आपके लिए 8,91,080 रूपए की पडे़गी। (इसमें इंशोरेंस और अतिरिक्त शुल्क अलग से है, साथ ही कलर व वेरिएंट ऑप्शन का चार्ज भी अलग से लिया जाता है।) यहीं कैलकुलेशन अन्य कारों पर भी लागू होगी।