मुश्किल नहीं है कार खरीदना, जानिए कैसे
एसयूवी
भारी-भरकम और लम्बी-चौड़ी कारों के शौकिन, जो ऑफ-रोडिंग करने का शौक भी फरमाते हों, ऐसे ग्राहकों के लिए एसयूवी को सबसे ऊपर माना जाता है। सेगमेंट में स्कॉर्पियो, होंडा बीआर-वी और टाटा सफारी के नाम सबसे ऊपर हैं।
इस सेगमेंट में स्कॉर्पियों की बादशाहत काफी सालों बाद भी कायम है। इसकी कीमत 8,80,907 रूपए (एक्स-शोरूम) है और बैंक का लोन 10 प्रतिशत की दर से है। ऐसे में आपको बैंक 90 प्रतिशत लोन के हिसाब से 7,92,907 रूपए का लोन देगी। आपका डाउनपैमेंट 88,000 रूपए होगा और टोटल लोन 5 साल के लिए 10,10,820 रूपए का पडे़गा। आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 16,847 रूपए की होगी और आपकी सपनों की कार आपके लिए 10,98,820 रूपए की पडे़गी। (इसमें इंशोरेंस और अतिरिक्त शुल्क अलग से है, साथ ही कलर व वेरिएंट ऑप्शन का चार्ज भी अलग से लिया जाता है।) यहीं कैलकुलेशन अन्य कारों पर भी लागू होगी।