Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Page 1 of 4 23-12-2016
देश में सफलता के झंडे गाढ़ चुकी फ्रेंच कंपनी रेनो की छोटी कार क्विड अब सक्सेस की एक और कहानी गढ़ने जा रही है। आपको यह तो पता तो होगा ही कि क्विड की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही हो रही है यानि यह एक मेड इन इंडिया हैचबैक है। यही से इंपोर्ट होकर यह कार ब्राजील में बिक्री के लिए जा रही है। अब यही मेड इन इंडिया कार दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश भी इंपोर्ट होगी।