Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश
Page 2 of 4 23-12-2016

आपको बता दें कि क्विड का 98 प्रतिशत निर्माण स्थानीय स्तर पर ही हुआ है। कंपनी पहले ही भारत से इसका श्रीलंका, नेपाल और मॉरीशस को निर्यात कर रही है। अब अगले साल से कंपनी इस कार का निर्यात दक्षिण अफ्रीका, भूटान एवं बांग्लादेश को करने जा रही है जो मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए बड़ी उपलब्धि है।