Categories:HOME > Car > Economy Car

Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश

इस संबंध में रेनो इंडिया के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने बताया कि हमने श्रीलंका को क्विड का निर्यात शुरू कर दिया है। इसके बाद हम नेपाल गए और अब भूटान एवं बांग्लादेश जा रहे हैं। भूटान में अगले साल के मध्य तक कारों को निर्यात किया जाएगा जबकि बांग्लादेश के लिए भी उसी समय तक निर्यात शुरू हो सकेगा। आगे उन्होंने कहा कि हम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका को निर्यात करने के लिए काम कर रहे हैं और इसे अगले साल की पहली तिमाही में वहां पहुंचाने की उम्मीद है। साहनी ने कहा कि क्विड मेक इन इंडिया की सबसे बड़ी कहानियों में से एक है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab