Mahindra KUV 100 बनी नम्बर 1, बोलेरो को पीछे छोडा
Page 2 of 4 17-06-2016

Micro SUV सेगमेंट में इकलौती कार होने का फायदा KUV को मिल रहा है। यह कार दिखने में बोल्ड SUV का लुक देती है, जबकि मेजरमेंट में हैचबैक (Hatchback) जैसी है। इसे जनवरी, 2016 में लाॅन्च किया गया था। आपको बता दें कि मारूति भी इसी सेगमेंट में अपनी पहली माइक्रो एसयूवी Ignis (इग्निस) लाने की तैयारी में है, जिसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसके दिपाली तक लाॅन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।