Mahindra KUV 100 बनी नम्बर 1, बोलेरो को पीछे छोडा
Page 3 of 4 17-06-2016
मेजरमेंट की बात करे तो KUV की लम्बाई 3675mm, चैड़ाई 1715mm और ऊंचाई 1655mm है। इसका व्हीलबेस 2385mm है तो ग्राउण्ड क्लेरेंस 170mm है। बूट स्पेस 243 लीटर का है जो ठीक है। कंपनी के अनुसार, KUV100 को युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, लेकिन इसकी डिजायन ऐसी है जिसे देखने वाला या तो पहली ही नज़र में प्रभावित हो सकता है या पूरी तरह से नकार।