Categories:HOME > Car > Economy Car

हाईब्रिड अवतार में आएगी मारूति की यह कार

हाईब्रिड अवतार में आएगी मारूति की यह कार

यूरोप में मिलने वाले बलेनो 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन में माइल्ड हाईब्रिड टेकनोलाॅजी को इस्तेमाल किया गया है। भारत में यह हैचबैक 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन आॅप्शन में उपलब्ध है। जल्द ही यह कार 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन के साथ भी आने वाली है। ऐसे में कौनसे इंजन के साथ इसे पेश किया जाता है, यह देखने की बात होगी। भारत में मौजूद डीज़ल इंजन वाली बलेनो 27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज़ देती है। अगर इसे SHVS टेक्नोलॉजी से लैस किया जाता है तो इसका माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक पहुंचने की संभावना है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab