हाईब्रिड अवतार में आएगी मारूति की यह कार
Page 4 of 4 07-11-2016
बलेनो पर फिलहाल 6 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। ऐसे में अगर हाईब्रिड अवतार आता है तो वेटिंग पीरियड और भी ऊपर जा सकता है। दूसरी ओर, सामान्य माॅडल की बिक्री में कमी भी आ सकती है। अब मारूति सुजु़की इस लाभ के अवसर को कैसे भुनाती है और कैसे इस स्थिति से पार पाती है, यह कुछ ही महीनों में पता चल जाएगा।
यह भी पढेंः कुछ ऐसी होगी फ्यूचर कार, चलेगी भी और उडे़गी भी