जल्दी आ सकता है WagonR का 7 सीटर अवतार
Page 3 of 5 06-12-2016
बात करें नए 7 सीटर अवतार की तो इस कार की लम्बाई व व्हीलस्पेस बढ़ाया जा सकता है। लुक में ज्यादा बदलाव नहीं होगा और यह 4 डोर और एक बूट डोर वाली कार ही होगी। बस पीछे बैठने वालों को कार में जाने के लिए आगे की सीटों को फोल्ड करना होगा। कम्फर्ट का यहां पूरा ध्यान रखा जाएगा और इसे औरे भी बेहतर बनाया जाएगा। फीचर्स लिस्ट में कीलैस एंट्री, सेंट्रल लाॅकिंग, सिक्योरिटी अलाॅर्म, ब्लूटूथ आॅडियो सिस्टम और रियर पावर विंडो जैसे फंक्शन शामिल हो सकते हैं। डैशबोर्ड और एक्सटीरियर ग्राफिक्स में भी बदलाव हो सकता है। हो सकता है कि 7 सीटर होने के बाद स्पेस थोड़ा कम हो जाए लेकिन कंपनी इस बारे में पूरा ध्यान रखेगी, ऐसी उम्मीद की जा सकती है।
Tags : Maruti Suzuki India, WagonR 7 , Hatchback, Hindi News, Auto News