जल्दी आ सकता है WagonR का 7 सीटर अवतार
Page 4 of 5 06-12-2016
इंजन स्पेक्स में बदलाव किए जाने की पूरी उम्मीद है। फिलहाल इस हैचबैक में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है लेकिन नई कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह मशीन 84bhp की पावर और 115Nm का टाॅर्क जनरेट करेगी। 5 स्पीड मैनुअल के साथ आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स (AMT) यहां देखने को मिलेगा। इसके तीन वेरिएंट उतारे जाने की संभावना है जिनमें CNG वेरिएंट भी शामिल है।
Tags : Maruti Suzuki India, WagonR 7 , Hatchback, Hindi News, Auto News