अब सड़कों पर नहीं दिखेगी नई Maruti Ritz: एक्सपर्ट रिव्यू
वैसे तो यह हमारा एक अनुमान है कि मारूति की यह कार अब और नहीं बनेंगी। लेकिन अगर हमारा यह अनुमान सच है तो इस कार का रिप्लेसमेंट भी हमने समझ लिया है। इस कार का रिप्लेसमेंट और कोई नहीं, बल्कि सुजु़की इग्निस होगी। कारण है कि इस सेगमेंट में कंपनी की यह इकलौती कार है। रिट्ज में 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जबकि सेलेरियो और आॅल्टो के10 में 1.0 लीटर का इंजन मिलेगा। साफ है कि यह सेगमेंट अब खाली हो गया है जिसे मारूति इग्निस से भर सकेगी। इग्निस में 1.2 लीटर का K12C पेट्रोल इंजन आएगा।
अगर यह कार डीज़ल माॅडल में भी आती है तो 1.3 लीटर DDiS190 इंजन लगा होगा। यह दोनों इंजन रिट्ज में देखे जा चुके हैं। कीमत भी 5 लाख रूपए के आसपास होगी जो रिट्ज के आसपास है।