.... तो यह है मारूति सुजु़की की सफलता का राज
Page 2 of 6 20-08-2016

अगर आप इस पार्ट में आ चुके हैं तो पक्का है आपको मारूति सुजु़की की इस शानदार सफलता का राज जानने की उत्सुकता है। कोई नहीं, हम आपको ज्यादा इंतजार न कराते हुए बता ही देते हैं इसकी वजह। वजह है कंपनी की AMT टेकनोलाॅजी, यानि आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स सेटअप। जी हां, यही वह वजह है जिसने कंपनी को फिर से उसी बुलंदी पर पहुंचा दिया, जो कुछ समय तक थोड़ी धूमिल हो गई थी।