.... तो यह है मारूति सुजु़की की सफलता का राज
Page 3 of 6 20-08-2016

अगर आप यकीन न कर सकें तो 2 उदाहरण लेते हैं। पहला है कंपनी की पहली प्रिमियम काॅसओवर एस क्राॅस। कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स और केवल डीज़ल वर्जन में उतारा। हालांकि फीचर्स की यहां कोई कमी नहीं है और न ही स्पेस व कम्फर्ट की, लेकिन फिर भी शुरूआती दौर में इस कार को मुंह की खानी पड़ी। इसके दूसरी ओर, हुंडई की क्रेटा है, जो इसी केटेगिरी में है, उसकी सफलता का आलम यह है कि एक साल पूरा होने के बाद भी उसका वेटिंग पीरियड 4 माह से भी ज्यादा है। ज्यादा डिमांड में आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स माॅडल है।