Categories:HOME > Car > Economy Car

तो क्या बंद हो जाएगी आम आदमी की लखटिया कार!

तो क्या बंद हो जाएगी आम आदमी की लखटिया कार!

आपको बात दें कि रतन टाटा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसे आम आदमी की कार के रूप में ही प्रचारित किया गया था। कीमत भी ऐसी थी जो दुनिभर में सबसे अफाॅर्डेबल या सस्ती कार कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। देशवासियों का इतने कम दाम पर कार का सपना पूरा केवल रतन टाटा ने ही पूरा किया है। टाटा मोटर्स का गहरी भावनाएं इस कार से जुड़ी हुई हैं, यह बताने की तो जरूरत ही नहीं है। 4 नवंबर को टाटा मोटर्स ने जारी किए अपने एक बयान में यह बताया है कि सस्ते दाम की वजह से नैनो को ग्लोबल स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन इसके मैन्युफैक्चरिंग के स्थान पर बदलाव के कारण इसकी प्रोडक्शन और सेल पर असर पड़ा है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab