तो क्या बंद हो जाएगी आम आदमी की लखटिया कार!
Page 3 of 5 23-11-2016
आपको बात दें कि रतन टाटा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था और इसे आम आदमी की कार के रूप में ही प्रचारित किया गया था। कीमत भी ऐसी थी जो दुनिभर में सबसे अफाॅर्डेबल या सस्ती कार कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। देशवासियों का इतने कम दाम पर कार का सपना पूरा केवल रतन टाटा ने ही पूरा किया है। टाटा मोटर्स का गहरी भावनाएं इस कार से जुड़ी हुई हैं, यह बताने की तो जरूरत ही नहीं है। 4 नवंबर को टाटा मोटर्स ने जारी किए अपने एक बयान में यह बताया है कि सस्ते दाम की वजह से नैनो को ग्लोबल स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन इसके मैन्युफैक्चरिंग के स्थान पर बदलाव के कारण इसकी प्रोडक्शन और सेल पर असर पड़ा है।