तो क्या बंद हो जाएगी आम आदमी की लखटिया कार!
Page 4 of 5 23-11-2016
वैसे देखा जाए तो टाटा मोटर्स का पैसेन्जर कार बिजनेस की ग्रोथ उतनी सफल नहीं जा रही है, जितनी की हमेशा थी। फिलहाल कंपनी की नई हैचबैक टियागो और काफी हद तक काॅम्पैक्ट सेडान जे़स्ट की सेल अच्छी कही जा सकती है। ऐसे में कंपनी का ध्यान नई प्रोडक्ट लाइनप पर है जिसमें काईट, हैक्सा और नेकसन शामिल हैं। टाटा मोटर्स के 2020 प्रोडक्ट प्लान के तहत अगले 4 सालों में कंपनी का हर साल 2 नई कारें लाॅन्च करने का विचार है। वहीं कंपनी की अंदरूनी कानूनी लड़ाई के चलते नैनो पर ध्यान न दिया जाना भी स्वभाविक है।