कल लाॅन्च होगी स्कोडा की यह प्रिमियम सेडान
Page 3 of 4 02-11-2016

डिज़ाइन की बात करें तो फ्रंट ग्रिल नई आॅक्टाविया और सुपर्ब जैसी हो सकती है। एक्सटीरियर में भी छोटे-मोटे चैंजेज़ हो सकते हैं। केबिन पहले की तरह ही रह सकता है। फीचर्स लिस्ट में टचस्क्रीन वाला मिररलिंक सिस्टम, नए सीट कवर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आॅटोमैटिक डे-नाइट रियर व्यू मिरर और आॅटोमैटिक वाइपर्स को शामिल किया जा सकता है।