नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें
Page 4 of 8 03-08-2016
फाॅक्सवैगन पोलो जीटीआई
कंपनी की हाॅट हैचबैक पोलो देश में काफी पाॅपुलर है। अब इसी प्लेटफार्म पर कंपनी 3 डोर परफाॅर्मेंस कार लाने की तैयारी कर रही है। इस कार का नाम है Polo GTI। इस कार की टेस्टिंग मुम्बई में शुरू हो चुकी है। मौजूदा पोलो 5 डोर कार है। इस कार में 1.8 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन लगा होगा। टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा होगी। आॅटो एक्सपो में इस कार को पहले ही दिखाया जा चुका है। इस कार के साल के आखिर तक आने की उम्मीद है। कीमत 20 लाख रूपए के करीब होगी।