नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें
Page 5 of 8 03-08-2016
शेवरले बीट हैचबैक सेगमेंट में शेरवले बीट काफी सफल नाम है। अब इसका अपडेट वर्जन जल्दी ही आने वाला है। कंपनी ने इसकी कैम्पेनिंग भी शुरू कर दी है। टेकनिकल अपडेट शायद देखने को न मिले, लेकिन स्टाइल स्टेटमेंट जरूर चैंज होगा। इसकी ड्राइविंग को और भी स्मूथ बनाया जाएगा, वहीं प्रिमियम पर और ध्यान होगा। कीमतों में थोड़ा बहुत इधर-उधर होना लाजमी है। अगले कुछ हफ्तों में यह कार डीलरशिप पर देखी जा सकेगी।