Categories:HOME > Car > Economy Car

नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें

नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें

मारूति बलेनो RS बलेनो कंपनी के लिए एक नई सफलता लेकर आई है, लेकिन पावर को लेकर इसे आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा है। फिलहाल बलेनो में दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83.1bhp की पावर जनरेट करता है। अपडेट बलेनो RS में 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 112पीएस की पावर जनरेट कर सकेगा। इसका काॅन्सेप्ट वर्जन आॅटो एक्सपो-2016 में दिखाया जा चुका है। इस कार का इंतजार देश में काफी खास है। दिवाली से पहले इस कार को लाॅन्च किया जाएगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab