नए अवतार के साथ देश में दस्तक देंगी ये कारें
Page 7 of 8 03-08-2016
टाटा काईट टाटा टियागो का ही सेडान वर्जन है काईट, जिसे काॅम्पैक्ट सेगमेंट में उतारा जाएगा। गौर करने की बात है कि इसी सेगमेंट में कंपनी की जे़स्ट भी मौजूद है जो आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स सहित काफी अच्छे फीचर्स से लैस है। शायद कंपनी इसी सेगमेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है। फिलहाल इस कार को केवल काईट-05 कोडनेम दिया गया है। जल्दी ही आगे की स्थिति और साफ हो जाएंगी।