यह है देश की पहली सोलर से चलने वाली कार, पढिए खबर
ऋतिक रोशन की कोई मिल गया फिल्म तो आपको याद ही होगी। उसमें जैसे जादू की एनर्जी का राज धूप था, उसकी तरह अब एक ऐसी कार आने वाली है जिसे चलाने के लिए पेट्रोल-डीज़ल नहीं डलवाना पडेगा। बस तेज धूप में अपनी कार को लेकर निकल पडे, और आपका काम हो जाएगा। अजीब है, लेकिन सच है। IIT काशी हिंदूविश्वविद्यालय के छात्रों ने कुछ ऐसा ही कारनामे को अंजाम दिया है। उन्होेंने सौर ऊर्जा से चलने वाली कार बनाई है। इस कार की प्रणाली को सौर ऊर्जा पैनल से जोडा गया है। कार की छत पर लगाया गया सोलर पैनल इसकी बैटरियों को ऊर्जा प्रदान करता है। विश्वविद्यालय की ओर से दावा किया गया है कि आने वाले कुछ महीनों में यह कार बाजार में मिलने लगेगी।
अधिक जानकारी के लिए स्लाईड पर क्लिक करें।