कार खरीदने का यह समय है सबसे परफेक्ट, जानिए वजह ...
अब आप कहेंगे कि डाउन पेमेंट नहीं देना होगा, लेकिन वह कैसे। इसका जवाब हम आपको दे देते हैं। यह तो आपको पता ही होगा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 500 व 1000 के नोट बंद कर दिए हैं। इससे आॅटो इंडस्ट्री को करारा झटका लगा है। कार बिक्री तो खास तौर पर प्रभावित हुई है माने कि बिक्री 50 प्रतिशत से ज्यादा घटी है और इस तरह की स्थिति लंबे समय तक बनी रह सकती है। ऐसे में नुकसान कवर करने के लिए कार कंपनियां बिना किसी डाउन पेमेंट के कार फायनेंस कर रही है। साथ ही बैंक 100 प्रतिशत का फाइनेंस कर रही है। प्रोसेसिंग फीस भी कई बैंकों ने काफी कम कर दी है। इसके अलावा, कंपनियां 50 हजार से लेकर एक लाख रूपए तक के कई डिस्काउंट की पेशकश भी कर रही है। अगर आप इस समय कार खरीद रहे हैं तो इस बेनेफिट का फायदा उठा सकते हैं।
आगे और भी है जानकारी ...