टोयोटा इनोवा क्रिस्टा या टाटा हैक्साः कौन पड़ेगा किस पर भारी, जानिए यहां
इंजन (Engine) :-
इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) को 2.4 लीटर व 2.8 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उतारा गया है। इसका कम पावर वाला इंजन 147bhp की पावर के साथ 343Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। जबकि 2.8 लीटर इंजन 171bhp की पावर के साथ 360Nm का टाॅर्क देता है। दूसरी ओर, हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरिकोर 400 डीज़ल इंजन लगा है जो 154bhp की पावर के साथ 400Nm का टाॅर्क देता है। इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) में 5-स्पीड के साथ 6-स्पीड आॅटोमैटिक और हैक्सा (Hexa) में 6-स्पीड मैनुअल व आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स देखने को मिलेंगे।
माॅडल टोयोटा इनोवा क्रिस्टा टाटा हैक्सा
(Innova Crysta) (Tata Hexa)
इंजन (डीज़ल) 2.4 लीटर, 2.8 लीटर 2.2 लीटर वेरिकोर 400
पावर 147बीएचपी/171बीएचपी 154बीएचपी
टाॅर्क 343एनएम/360एनएम 400एनएम
गियरबाॅक्स 5-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड मैनुअल/आॅटोमैटिक
6-स्पीड आॅटोमैटिक