दिवाली पर लॉन्च हो सकता है टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन
Page 2 of 3 17-05-2016

एक अखबार को दिए गए इंटरव्यू में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के डायरेक्टर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स-मार्केटिंग) एन. राजा ने बताया कि ‘ बीते साल दिसंबर से बड़े इंजन वाली डीज़ल कारों पर लगे बैन की वजह से हमारी बिक्री में हर महीने 800 यूनिट की गिरावट दर्ज हुई है। इस स्थिति को देखते हुए हमने 2.7 लीटर वाले पेट्रोल इंजन के डवलपमेंट का काम तेज़ कर दिया है। जापान में हमारे इंजीनियर इस नए इंजन पर काम कर रहे हैं। इस वेरिएंट को दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दौरान लॉन्च करने की योजना है।’
Tags : Toyota Innova Cryista, Toyota, Innova, Innova Cryista