Categories:HOME > Car > Economy Car

फॉक्सवेगन एमियोः कैसे है अपने प्रतियोगियों से बेहतर

फॉक्सवेगन एमियोः कैसे है अपने प्रतियोगियों से बेहतर<br>

इंजन एमियो (Ameo)को 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। एमियो (Ameo) का पेट्रोल इंजन बाकियों की तुलना में थोड़ा कमजोर दिखाई देता है। इसका पेट्रोल इंजन 73.7bhp का पावर 110Nm पर जनरेट करता है। जबकि डिज़ायर (Dzire) का 85.6bhp पावर के साथ 114Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जे़स्ट (Zest) सेगमेंट में सबसे बेहतर है। फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) में 2 पेट्रोल इंजन दिए गए हैं।
बात करें डीज़ल इंजन की तो डिज़ायर यहां सबसे कमजोर है और एमियो (Ameo) बेहतर है। यहां लीड पर एस्पायर (Aspire) है जो 98.5bhp की पावर के साथ 215Nm टॉर्क जनरेट करता है। टॉर्क के मामले में एमियो (Ameo) इससे 15Nm बेहतर है।
माइलेज पर एक नज़र डाले तो यहां एमियो (Ameo) सबसे पिछड़ी हुई है। लीड पर डिज़ायर (Dzire) है जिसका पेट्रोल मॉडल 20.9 किमी प्रति लीटर और डीज़ल मॉडल 26.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab