आखिर क्यों देश में नहीं आएगी नई फाॅक्सवैगन जेटा, जानिए वजह
Page 5 of 7 02-08-2016
जेटा के इंजन स्पेक्स की बात करें तो सेडान पेट्रोल व डीज़ल दोनों विकल्प में उपलब्ध है। जेटा के पेट्रोल माॅडल में 1.4 लीटर TSI इंजन मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ लगा है। डीज़ल माॅडल में 2.0 लीटर का TDI इंजन लगा है जिसमें मैनुअल व आॅटोमैटिक दोनों गियरबाॅक्स मौजूद हैं। डीज़ल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 15.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है।
Tags : Volkswagen Jetta, VW Jetta, Volkswagen India, Polo GT, VW Vento, Sedan