पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके
Page 1 of 10 06-09-2016
बाइक और कारें हमेशा अपनी पाॅकेट देखकर ही खरीदी जाती है। अगर आपकी पाॅकेट भारी है तो आप पक्का से स्पोर्ट्स और हैवी बाइक या फिर लग्ज़री कारों की ओर जाना पसंद करेंगे। लेकिन अगर मामला थोड़ा कमजोर है जो पक्का इकोनाॅमी कार और बाइक शोरूम की ओर आपके कदम जाएंगे। लेकिन अगर हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताए जो आपकी इकोनाॅमी कार या यूं कहें कि आपकी पुरानी कार को भी कुछ ऐसा लुक दें कि वह नई और पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लगे तो तो आप क्या कहेंगे। निश्चित ही आप कहेंगे कैसे ...। इस आर्टिकल में हमने शामिल की हैं कुछ ऐसी एक्सेसरीज़ जो आपकी पुरानी कार को भी स्पोर्टी बना देगी। आइए, जानते हैं कैसे ....